श्रीनगर में राजभवन के पास दिखे दो संदिग्ध, हड़कंप

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाले राज्यपाल के सरकारी निवास राजभवन के पास शनिवार तड़क

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 01:52 AM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 01:52 AM (IST)
श्रीनगर में राजभवन के पास दिखे दो संदिग्ध, हड़कंप

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाले राज्यपाल के सरकारी निवास राजभवन के पास शनिवार तड़के एक वाहन से दो संदिग्ध लोगों के अचानक उतरकर गायब होने से हड़कंप मच गया। इसके बाद पूरे इलाके की सुरक्षा कड़ी करते हुए सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

शनिवार तड़के करीब तीन बजे एक पिकअप वाहन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाले राजभवन की तरफ निकला। राजभवन के ड्राप गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने वाहन को रुकने का संकेत किया। वाहन तो रुक गया, लेकिन उसमें सवार दो लोग उतरकर उसे वहीं छोड़ कहीं अंधेरे में गायब हो गए। इसपर सुरक्षाकर्मियों ने उसी समय अलर्ट का एलान करते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियों को सचेत कर दिया।

सेना और सीआरपीएफ की क्विक रिएक्शन टीमों (क्यूआरटी) के अलावा राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल एसओजी के जवान भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए संदिग्ध तत्वों की तलाश शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने ज्येष्ठा देवी मंदिर के साथ सटे जंगल, रॉयल स्प्रिंग गोल्फ कोर्स, हारवन, डाचीगाम, बाटनीकल गार्डन और गुपकार की पहाडि़यों पर भी तलाशी ली, लेकिन उन्हें कोई संदिग्ध नहीं मिला। फिलहाल, पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही राजभवन के अलावा मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के निवास और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के निवास की सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से समीक्षा कर उसे और ज्यादा चाक चौबंद बना दिया गया है।

-----------------------

chat bot
आपका साथी