आतंकी ठिकाने से मिले चीन के झंडे

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामुला में विघटनकारी तत्वों के खिलाफ के जारी सुरक्षाबलों

By Edited By: Publish:Wed, 19 Oct 2016 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 19 Oct 2016 01:01 AM (IST)
आतंकी ठिकाने से मिले चीन के झंडे

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामुला में विघटनकारी तत्वों के खिलाफ के जारी सुरक्षाबलों के अभियान के दौरान चीन और पाकिस्तान के झंडे मिले हैं। इसके साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक, पेट्रोल बम और लश्कर, जैश व हिज्ब जैसे आतंकी संगठनों की प्रचार सामग्री बरामद की है।

गौरतलब है कि गत सोमवार की सुबह सेना के जवानों ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर जिला बारामुला के ओल्ड टाउन बारामुला, गनई हमाम, आजादगंज, जामिया कदीम व उससे सटे इलाकों की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया था।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत इन इलाकों में आतंकियों के दस ठिकाने मिले। इन ठिकानों को तबाह करने के अलावा 44 शरारती तत्वों को भी पकड़ा गया है। आतंकी ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, पेट्रोल बम, मोबाइल फोन व सिमकार्ड, चीन और पाकिस्तान के झंडे,लश्कर और जैश के साथ हिजबुल मुजाहिदीन के लैटर पैड व प्रचार सामग्री भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए 44 शरारती तत्वों में से अधिकांश आतंकियों के ओवरग्राउंड वर्कर हैं।

chat bot
आपका साथी