पहली बार अमरनाथ यात्रा में तैनात होंगे ड्रोन

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : आतंकी हमलों के साए में दो जुलाई से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा में इस बार

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 02:39 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 02:39 AM (IST)
पहली बार अमरनाथ यात्रा में तैनात होंगे ड्रोन

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : आतंकी हमलों के साए में दो जुलाई से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ड्रोन भी तैनात रहेंगे। यह पहला अवसर है जब अमरनाथ यात्रा के दौरान ड्रोन की मदद ली जाएगी।

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम और बालटाल के रास्ते पर आसमान से दोनों ड्रोन नजर रखेंगे। अत्याधुनिक सेंसरों व कैमरों से लैस यह ड्रोन निकटवर्ती नियंत्रण कक्ष में लगातार तस्वीरें उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि ड्रोन के अलावा ऊधमपुर जिले से आगे और वादी में आतंकवाद की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील इलाकों में यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल भी आवश्यकता अनुसार सुरक्षा व्यवस्था में किया जाएगा। प्रत्येक गश्तीदल दल के साथ एक खोजी कुत्ता भी तैनात रहेगा। इसके अलावा यात्रा मार्ग के आसपास के आतंकवाद प्रभावित इलाकों में सेना द्वारा सुरक्षा का जिम्मा संभाला जाएगा, जबकि यात्री शिविरों और मुख्य यात्रा मार्ग पर सीआरपीएफ व राज्य पुलिस तैनात रहेगी। बीएसएफ को भी श्रीनगर, रामबन और बालटाल व पहलगाम के साथ सटे इलाकों में सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।

--------------------

chat bot
आपका साथी