चूहों ने रोकी एयर इंडिया की उड़ान

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : लेह से नई दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया की एक उड़ान को मंगलवार सुरक्षा कारणों

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 01:38 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 01:38 AM (IST)
चूहों ने रोकी एयर इंडिया की उड़ान

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : लेह से नई दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया की एक उड़ान को मंगलवार सुरक्षा कारणों से रोकना पड़ा। इस विमान को बुधवार यात्रियों के साथ नई दिल्ली जाने की इजाजत दी गई। यह उड़ान किसी आतंकी खतरे या तकनीकी खराबी के कारण नहीं बल्कि चूहों की मौजूदगी के कारण रद हुई।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर ढाई बजे जैसे ही एयर इंडिया का विमान लेह से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने को था, कॉकपिट के पास कुछ चूहे नजर आए। उसी समय विमान को रोक लिया गया। विमान में 109 यात्री सवार थे। लेह एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह घटना एयर इंडिया की उड़ान 446 की है। उन्होंने कहा कि चूहे देखे जाने के बाद उड़ान को रद कर विमान की पूरी जांच की गई। रातभर विमान लेह हवाई अड्डे पर ही रहा। बुधवार को विमान को उड़ान के लिए पूरी तरह सुरिक्षत घोषित किए जाने के बाद दोपहर तीन बजे उसे 100 यात्रियों के साथ नई दिल्ली भेजा गया। नौ यात्रियों ने किन्हीं कारणों से अपना कार्यक्रम बदल लिया।

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि विमान में चूहों के दाखिल होने की संभावना हमेशा रहती है। इसे आप असामान्य भी नहीं कह सकते। यह कैटरिंग वैन के जरिए प्रवेश करते हैं। चूहे अगर विमान के भीतर कोई तार कुतर दें तो कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है, क्योंकि विमान चालक के नियंत्रण से बाहर जा सकता है। इसलिए चूहों से छुटकारा पाने के लिए विमानों में कीटनाशकों का अक्सर छिड़काव किया जाता है। सभी हवाई अड्डों पर यह सुविधा रहती है।

-------------------------

chat bot
आपका साथी