बिजली को लेकर हाईवे पर धरना

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : गांदरबल जिले के मलशाहीबाग इलाके में एक सप्ताह से बिजली नहीं आने पर बिफरे लोग

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 01:09 AM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 01:09 AM (IST)
बिजली को लेकर हाईवे पर धरना

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : गांदरबल जिले के मलशाहीबाग इलाके में एक सप्ताह से बिजली नहीं आने पर बिफरे लोगों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन कर श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही चार घंटे बाधित रही।

इलाके के सैकड़ों लोग मंगलवार तड़के जलूस की सूरत में गुटलीबाग क्रॉसिंग के निकट लामबंद हुए और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बीचोंबीच धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर आरोप लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह पहले इनके इलाके से बिजली की सप्लाई अज्ञात कारणों की वजह से काट दी गई। अभी तक इलाके के लोगों को रात अंधेरे में बितानी पड़ रही है। इलाके में बिजली सप्लाई की फौरन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी चार घंटों तक धरने पर बैठे रहे जिसके चलते श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही चार घंटों तक बाधित रही। बाद में संबंधित विभाग अधिकारियों द्वारा मामले की सुध लेने के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी इधर-उधर हो गए।

chat bot
आपका साथी