बारामुला के मुख्य चौक में आइएसआइएस के झंडे

जागरण संवाद केंद्र, बारामुला : जम्मू-कश्मीर पुलिस बेशक वादी में आइएसआइएस की उपस्थिति को नकारने का

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 02:20 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 02:20 AM (IST)
बारामुला के मुख्य चौक में आइएसआइएस के झंडे

जागरण संवाद केंद्र, बारामुला :

जम्मू-कश्मीर पुलिस बेशक वादी में आइएसआइएस की उपस्थिति को नकारने का दावा करे, लेकिन मंगलवार को बारामुला के मुख्य चौक में फिर से इराक और सीरिया में तबाही मचा रहे आतंकी संगठन के झंडों ने खलबली मचा दी है। राज्य में जारी चुनाव प्रक्रिया के दौरान इस तरह की हरकत आतंकियों की करतूत भी हो सकती है। फिलहाल, पुलिस ने झंडों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

कश्मीर में पहली बार आइएसआइएस के काले झंडे जून माह के दौरान नजर आए थे, लेकिन यह झंडे सिर्फ श्रीनगर शहर के डाउन टाउन और लालचौक तक ही सीमित थे। पिछले माह पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर दावा किया था कि वह सिर्फ रोमांच के लिए यह झंडे लहराते थे, उनका इस आतंकी संगठन से कोई सरोकार नहीं है और न कश्मीर में इस संगठन का कोई समर्थक है। अलबत्ता, मंगलवार सुबह बारामुला के मुख्य बाजार में एक इमारत की छत के साथ आइएसआइएस का एक झंडा लहरा रहा था। इसे देखकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां जमा हो गए। इस बीच, पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने झंडे को उतारकर अपने कब्जे में ले लिया। इस संदर्भ में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर झंडा लगाने वाले तत्वों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी