विस में गूंजा पाक गोलीबारी का मुद्दा

By Edited By: Publish:Fri, 29 Aug 2014 05:45 AM (IST) Updated:Fri, 29 Aug 2014 02:07 AM (IST)
विस में गूंजा पाक गोलीबारी का मुद्दा

संवाद सहयोगी, श्रीनगर। विधानसभा में वीरवार को शून्यकाल शुरू होते ही विधायक अश्विनी कुमार ने सीमा पर पाकिस्तान द्वारा युद्ध विराम के उल्लंघन और पाक शरणार्थियों के पुनर्वास का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि सदन को इसकी निंदा करनी चाहिए। इस पर स्पीकर ने विधायक को कहा कि यह मुद्दा भारत-पाक के बीच है। राज्य सरकार कुछ नहीं कर सकती। स्पीकर द्वारा बार-बार इस मुद्दे पर बहस न करने के बावजूद अश्विनी कुमार ने अपनी मांग जारी रखी।

इस पर सदन में मौजूद विधायक इंजीनियर रशीद ने अश्विनी को टोकते हुए कहा कि पाक शरणार्थियों को राज्य में बसाया नहीं जा सकता। अश्विनी कुमार शरणार्थियों के पुनर्वास के हक में नारेबाजी करते रहे। जवाब में रेफ्यूजियों को वापस पाक भेज दो की नारेबाजी के बीच इंजीनियर रशीद अश्विनी कुमार से उलझ पड़े। दोनों के बीच कहासुनी भी हो गई। अशवनी कुमार ने पाक समर्थकों को बाहर निकाल की नारेबाजी की। यह नारेबाजी सुन विधायक मुहम्मद शरीफ नियाज अपनी सीट से खड़े हो गए।

उन्होंने अश्विनी कुमार से कहा कि उसने यह नारेबाजी करके किस की तरफ इशारा किया है। उसे उस देशद्रोही का नाम लेना चाहिए। अश्विनी व रशीद के बीच कुछ देर तक कहासुनी होती रही। इस पर जब स्पीकर ने कहा कि वह इस मुद्दे पर दिल्ली जाकर रक्षामंत्री से बात करें और सदन में इस मुद्दे पर कोई बात नहीं की जाएगी तो अश्विनी कुमार 11.17 बजे सदन से वाकआउट कर गए।

chat bot
आपका साथी