योजनाओं में नियमों की अनेदखी करने के 10 बीडीओ निलंबित

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : राज्य प्रशासन ने बुधवार का 10 ब्लॉक विकास अधिकारियों (बीडीओ) को सर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 02:10 AM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 02:10 AM (IST)
योजनाओं में नियमों की अनेदखी करने के 10 बीडीओ निलंबित
योजनाओं में नियमों की अनेदखी करने के 10 बीडीओ निलंबित

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : राज्य प्रशासन ने बुधवार का 10 ब्लॉक विकास अधिकारियों (बीडीओ) को सरकारी आदेश की अवहेलना करने और विभिन्न योजनाओं में नियमों की अनेदखी करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

ग्रामीण विकास विभाग की सचिव शीतल नंदा ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि 18 मई 2018 को जारी आदेश 126-आरडीएंडपीआर का उल्लंघन करने वाले ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित 10 ब्लॉक विकास अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। इनमें छह बीडीओ जिला पुंछ में सुरनकोट, बफलियाज, लसाना, लोरन, मेंढर व पुंछ ब्लॉक के हैं, जबकि चार अन्य जिला कुपवाड़ा के अंतर्गत कादरीबाद, करालपोरा, रेडीचौकीबल और मीलयाल के बीडीओ हैं।

chat bot
आपका साथी