जियोलॉजी माइ¨नग विभाग के अधीन की जाएं कोयला खानें

संवाद सहयोगी, कालाकोट : स्टेट सेंट्रल लेबर यूनियन की बैठक में रविवार को यूनियन के जिला अध्यक्ष करतार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Aug 2018 07:22 PM (IST) Updated:Sun, 19 Aug 2018 07:22 PM (IST)
जियोलॉजी माइ¨नग विभाग के अधीन की जाएं कोयला खानें
जियोलॉजी माइ¨नग विभाग के अधीन की जाएं कोयला खानें

संवाद सहयोगी, कालाकोट : स्टेट सेंट्रल लेबर यूनियन की बैठक में रविवार को यूनियन के जिला अध्यक्ष करतार ¨सह ने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि कालाकोट क्षेत्र में चल रही कोयला खानें जियोलॉजी माइ¨नग विभाग के अधीन की जाएं।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कोयला खाने जम्मू-कश्मीर मिनरल लिमिटेड के अंतर्गत चल रही हैं और कोयला खानों की हालत बदहाल बनी है। कोयला खानों में न तो मशीनरी उपकरण है और न ही इन्हें चलाने को सकुशल इंजीनियर व अन्य स्टाफ है, जिससे कई कोयला खानें बंद हो चुकी हैं और जो कोयला खाने चल रही है वह भी नाम मात्र है। जियोलॉजी माइ¨नग विभाग में सकुशल इंजीनियर हैं, स्टाफ है। दूसरा उन्होंने सर्वे जो किया है उसमें उन्हें पता है कि क्षेत्र में किस-किस जगह कोयला है। वह कोयले का उत्पादन काफी बढ़ा सकते हैं। उनकी राज्यपाल से मांग है कि कालाकोट में चल रही कोयला की खानें जियोलॉजी माइ¨नग विभाग के अधीन की जाएं, जिससे क्षेत्र के बेरोजगार लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो सके।

chat bot
आपका साथी