कहने को जॉब कार्ड, 3 माह से नहीं मिला रोजगार

संवाद सहयोगी, कालाकोट : तहसील क्षेत्र की पंचायत सुम के ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा जॉब कार्ड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Feb 2018 07:59 PM (IST) Updated:Fri, 02 Feb 2018 07:59 PM (IST)
कहने को जॉब कार्ड, 3 माह से नहीं मिला रोजगार
कहने को जॉब कार्ड, 3 माह से नहीं मिला रोजगार

संवाद सहयोगी, कालाकोट :

तहसील क्षेत्र की पंचायत सुम के ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा जॉब कार्ड पर उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा। उन्होंने मनरेगा के जॉब कार्ड बनाए हैं लेकिन पिछले तीन साल से उन्हें कोई रोजगार नहीं मिला। ग्रामीण नजीर खान, मुहम्मद खान, शब्बीर अहमद, मुंशी खान, मुहम्मद मारूफ, सुलेमान ने कहा कि उनके अलावा और भी कई मनरेगा कार्ड धारक हैं जिन्होंने जॉब कार्ड बनाए हैं लेकिन उन्हें भी रोजगार नहीं मिल पाया। कई बार ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को भी समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन इस संबंधी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। ग्रामीणों ने ग्रामीण विकास विभाग से मांग करते हुए कहा कि उन्हें मनरेगा योजना के तहत रोजगार दिया जाए।

बाक्स

ग्रामीण विकास अधिकारी बोले

वहीं इस संबंध में ग्रामीण विकास अधिकारी जगन्नाथ शर्मा का कहना है कि मनरेगा योजना के तहत जिन लोगों ने रोजगार पाने को जॉब कार्ड बनाए हैं उन्हें रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग हमारे पास आएं और बताएं कि वह पंचायत में क्या काम करना चाहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि मनरेगा के जो काम पंचायत में शुरू करवाए जाएंगे उनमें ग्रामीणों को रोजगार दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी