पंचायतों में महिला आरक्षण के लिए सरकार का आभार

गगन कोहली, (स्योट) राजौरी जिले के कई पंचायत हलकों से महिला मतदाताओं ने पंचायतों में आरक्षण लागू कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:01 PM (IST)
पंचायतों में महिला आरक्षण के लिए सरकार का आभार
पंचायतों में महिला आरक्षण के लिए सरकार का आभार

गगन कोहली, (स्योट) राजौरी

जिले के कई पंचायत हलकों से महिला मतदाताओं ने पंचायतों में आरक्षण लागू करने के लिए सरकार के फैसले की सराहना की। अधिकतर महिला मतदाताओं ने इसे राजनीति के क्षेत्र में महिलाओं को अवसर प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण निर्णय कहा। राजौरी में स्योट ब्लॉक के स्योट चट्टा पंचायत क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े महिला मतदाताओं के एक समूह ने कहा यह पहली बार है कि हम अपने पंचायत में महिला सरपंच का चुनाव करने के लिए मतदान कर रही हैं क्योंकि हमारी पंचायत महिलाएं आरक्षित हैं।

आरती देवी, एकता शर्मा, मंजू बाला, सुरेश कुमारी आदि ने कहा कि हमें उम्मीद है कि महिला सरपंच पंचायत में महिलाओं द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों को प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि महिला सरपंच होने से हम अपनी बात को बिना किसी परेशानी से अपनी सरपंच को बता सकते है और इसके अलावा महिला होने के नाते हमारी सरपंच महिलाओं की हर समस्या को दूर करने के लिए पूरा प्रयास करेगी। इस लिए हम महिलाएं घरों से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंची है। महिलाओं ने कहा कि सरकार ने अच्छा फैसला लिया है। इससे महिलाओं का मनोबल काफी बढ़ेगा। अपनी साथी को जीताने के लिए महिला मतदाताओं ने काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। हर महिला मतदाता यहीं कह रही थी सरकार ने महिलाओं को जो मौका आम लोगों की सेवा करने के लिए दिया है वह तारीफ के काबिल है और जो भी महिला सरपंच चुनी जाएगी वह बेहतर फैसले लेकर क्षेत्र में नया इतिहास कायम करेगी।

chat bot
आपका साथी