पेयजल सप्लाई प्रभावित होने से लोगों में रोष

संवाद सहयोगी, नौशहरा : कस्बे के वार्ड तीन में आए दिन पीएचई विभाग की ओर से पेयजल सप्लाई प्रभावित होने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jan 2018 03:14 AM (IST) Updated:Sat, 13 Jan 2018 03:14 AM (IST)
पेयजल सप्लाई प्रभावित 
होने से लोगों में रोष
पेयजल सप्लाई प्रभावित होने से लोगों में रोष

संवाद सहयोगी, नौशहरा : कस्बे के वार्ड तीन में आए दिन पीएचई विभाग की ओर से पेयजल सप्लाई प्रभावित होने से लोगों में रोष है।

स्थानीयवासी बीके शर्मा, रमेश कुमार व रवि कुमार ने बताया कि पीएचई विभाग आए दिन हमारे वार्ड में पेयजल सप्लाई को प्रभावित करता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है। कई बार हम लोग विभाग से अपील कर चुके हैं कि हमारी दिनचर्या पूरी तरह पीएचई विभाग के पानी पर निर्भर है। पीएचई विभाग इसको भलीभांति जानता है। इसके बावजूद बाजार में पानी की सप्लाई को प्रभावित रखा जाता है।

उन्होंने बताया कि आज से दस वर्ष पूर्व जब नौशहरा में पेयजल स्रोत बहुत कम थे। उस समय हमारे यहां पीने के पानी की समस्या नहीं थी। आज करोड़ों रुपये खर्च कर पेयजल स्रोतों को बढ़ाया गया है फिर भी पानी नहीं मिल रहा है।

पीएचई विभाग के एईई राजीव घई ने बताया कि वह वहां पर नियुक्त कर्मी से बात करेंगे कि किस कारण सप्लाई प्रभावित हो रही है। जल्द ही इलाके में पेयजल सप्लाई सुचारु करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी