पीएचई विभाग ने पानी के लगाए पांच टैंकर

संवाद सहयोगी, कालाकोट : क्षेत्र में मच रही पानी की हाहाकार को देखते हुए पीएचई विभाग ने पानी के पांच

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 08:08 PM (IST)
पीएचई विभाग ने पानी के लगाए पांच टैंकर
पीएचई विभाग ने पानी के लगाए पांच टैंकर

संवाद सहयोगी, कालाकोट : क्षेत्र में मच रही पानी की हाहाकार को देखते हुए पीएचई विभाग ने पानी के पांच टैंकर लगाए हैं। इन टैंकरों से पीएचई विभाग लोगों को पानी मुहैया करा रहा है।

पीएचई विभाग के अनुसार पहले पानी के दो टैंकर लगाए गए थे। पानी का संकट देखते हुए पांच टैंकर लगाए हैं। इनकी सहायता से विभाग लोगों को पानी मुहैया करा रहा है।

पीएचई विभाग के जेई पवन सेठी ने बताया कि पिछले एक डेढ़ माह से जल संकट काफी गहराया हुआ था। अधिकांश चश्में व जल स्त्रोत भी सूख गए थे। पीएचई की योजनाओं में भी पानी की कमी थी। इससे लोगों को काफी परेशानी आ रही थी और आए दिन पानी की मांग हर जगह की जा रही थी। इसे देखते हुए विभाग पानी के पांच टैंकर लगा दिए हैं। जेई ने कहा कि पीएचई विभाग लोगों की समस्या देखते हुए उन्हें पानी मुहैया करवाने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। लोगों को पानी की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी