¨चता करने से जीवन में कभी बदलाव नहीं होता

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : कालरा कालेज आफ एजुकेशन में आर्ट ऑफ लि¨वग संस्था की ओर से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Sep 2017 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 28 Sep 2017 03:01 AM (IST)
¨चता करने से जीवन में कभी बदलाव नहीं होता
¨चता करने से जीवन में कभी बदलाव नहीं होता

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : कालरा कालेज आफ एजुकेशन में आर्ट ऑफ लि¨वग संस्था की ओर से तीन दिवसीय व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने योग, ध्यान के साथ व्यक्तित्व विकास को निखारने का हुनर सीखा।

आर्ट ऑफ लि¨वग संस्था की ओर से कालेज में आयोजित व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का शुभारंभ आर्ट ऑफ लि¨वग के संस्था श्री श्री रवि शंकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण के साथ हुआ। संस्था की ओर से प्रशिक्षक रुपाली दत्ता ने विद्यार्थियों को बताया कि जीवन जीने एक कला है और आर्ट ऑफ लि¨वग का मकसद लोगों को यह कला सिखाना है। जीवन में परेशानियां तो आती ही रहती है मगर खुश रहते हुए बिना कोई अपेक्षा किए इनका सामना करने कई समस्याओं से बचा जा सकता या उनका सुगमता से समाधान संभव है। दुखों का वास्तविक कारण इच्छाएं है। मानव की जब कोई भी इच्छा पूर्ण नहीं होती या उसकी इच्छा के विपरीत कुछ भी होता है तो वह दुखी हो जाती है। इच्छाएं आनंद को कम करती हैं। जो चीज आनंद को कम करे, उसे छोड़ना ही बेहतर होता है। ¨चता करने से जीवन में कभी कोई बदलाव नहीं होता। मगर खुश रहकर काम करते हुए जीवन जीने से बदलाव अवश्य आता है। हर परिस्थिति में तनाव मुक्त जीवन ही हर समस्या का अंत है। इस अवसर पर उन्होंने अच्छे शिक्षक के गुणों के बारे में बताया और कहा कि जीवन प्रकृति के बनाए नियमों पर चलता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सुदर्शन क्रिया व प्राणायाम सहित अन्य योग व ध्यान भी सिखाया गया।

chat bot
आपका साथी