राजौरी में मिनीबस पलटी, 20 यात्री घायल

जागरण संवाददाता राजौरी सोमवार को मिनीबस दुर्घटनाग्रस्त होने से 20 लोग घायल हो गए। सभी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 01:10 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:15 AM (IST)
राजौरी में मिनीबस पलटी, 20 यात्री घायल
राजौरी में मिनीबस पलटी, 20 यात्री घायल

जागरण संवाददाता, राजौरी : सोमवार को मिनीबस दुर्घटनाग्रस्त होने से 20 लोग घायल हो गए। सभी घायल राजौरी के डोंगी क्षेत्र के हैं। उन्हें मेडिकल कॉलेज राजौरी में भर्ती करवाया गया। यह हादसा ओवरलोडिग व सड़क की जर्जर हालत के कारण हुआ।

सोमवार शाम को राजौरी से अगराती जा रही ओवरलोड मिनीबस नंबर जेके02क्यू-4882 जैसे ही बस स्टैंड से नीचे हेलमेंटन ब्रिज के पास पहुंची तो सड़क के बीच ही पलट गई। इस हादसे में तीन बच्चों सहित 20 यात्री घायल हो गए। घायलों में दो बच्चे जुड़वा भाई हैं। यह दुर्घटना तब हुई जब शाम को कागजी तौर पर फिट और असल में अनफिट मिनीबस राजौरी से अगराती जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग व सेना जवान बचाव कार्य के लिए पहुंच गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज राजौरी पहुंचाया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसा ओवरलोडिग, सड़क की जर्जर हालत व वाहन की हालत भी खराब होने से हुआ। बताया जा रहा है कि मिनीबस में करीब 30 लोग सवार थे।

इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद वाहन को जब्त कर लिया है। वाहन का चालक मौके से फरार हो चुका है, जिसकी तलाश की जा रही है। इससे पहले भी इस मार्ग पर कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद न तो ओवरलोडिग पर अंकुश लगाया गया है और न ही सड़क की दशा में कोई सुधार किया गया है। घायलों की पहचान

साविया कौसर पत्नी मोहम्मद खालिक

उल्फत बेगम पत्नी बरकत हुसैन,

जट्टी बी पत्नी गुल मोहम्मद

दिलजान पत्नी मोहम्मद जमील

शमीम अख्तर पत्नी मोहम्मद रमजान

फरमान अली पुत्र बरकत हुसैन

निसार हुसैन पुत्र शाह मोहम्मद

जुलिखा बी पत्नी मोहम्मद आशिक

मुकेश कुमार पुत्र मनोहर अली

खालिक हुसैन पुत्र हाकिम दीन

नाजिया कौसर पत्नी मो. शरीफ

नगमा कौसर पत्नी अफजल खान

तीन माह के जुड़वा भाई अजन, सुभान खान पुत्र अफ•ाल खान

मोहम्मद आशिक

चंचला देवी पत्नी देस राज

प्रवेश शर्मा पुत्र विष्णु दास, सभी निवासी डोंगी क्षेत्र, राजौरी।

chat bot
आपका साथी