सरकार की बिजली बचाने की कवायद को ठेंगा

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : देशभर में सरकार द्वारा बिजली बचाने की कवायद जारी है, वहीं सुंदर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 08:40 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 08:40 PM (IST)

सरकार की बिजली बचाने की कवायद को ठेंगा
सरकार की बिजली बचाने की कवायद को ठेंगा

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : देशभर में सरकार द्वारा बिजली बचाने की कवायद जारी है, वहीं सुंदरबनी की नगरपालिका उक्त कवायद को नजरअंदाज कर आंखें-मूंदे बैठी है। नगर के चौराहों व गलियों पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटें दिन के उजाले में भी जलती रहती हैं, जिसकी और प्रशासन विशेष ध्यान नहीं दे रहा। नगर में 13 वार्ड हैं। अफसोस की बात है की अब भी एक ही लाइनमैन कार्य का निर्वाह कर रहा है। अब इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की 13 वार्डो में एक लाइनमैन कैसे कार्य को पूर्ण रूप से निर्वाह कर सकता है। समाजिक कार्यकर्ता दविन्द्र रैना ने कहा की वह हर रोज कई स्ट्रीट लाइटों को दिन में जलती देख बंद करते हैं। कई स्ट्रीट लाइटों के स्विच भी खराब हो चुके हैं, जिसके कारण लाइटें सदैव जलती रहती हैं। कार्यकर्ता बिक्रम जीत ने बताया कि कम से कम पांच वार्डो में एक लाइनमैन की नियुक्ति अनिवार्य है। एक लाइनमैन 13 वार्डों का काम नहीं संभाल सकता क्योंकि अगर किसी ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ता है तो हर जगह पर एक ही लाइनमैन का पहुंचना असंभव है। इसलिए अतिरिक्त लाइनमैनों की जल्छ नियुक्ति की जानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी