शिक्षा बोर्ड की खोली जाए शाखा

संवाद सहयोगी नौशहरा शनिवार को किसान कांफ्रेंस द्वारा बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता प्रधान काम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 08:54 AM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 08:54 AM (IST)
शिक्षा बोर्ड की खोली जाए शाखा
शिक्षा बोर्ड की खोली जाए शाखा

संवाद सहयोगी, नौशहरा : शनिवार को किसान कांफ्रेंस द्वारा बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता प्रधान कामरेड यशपाल ने की। इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए यशपाल ने कहा कि उप जिला नौशहरा में अधिकतर किसान वर्ग के लोग हैं जिनकी आमदनी का मुख्य साधन कृषि है परन्तु यहां सरकार द्वारा हमारे बच्चों के लिए शिक्षा के लिए सुविधाएं प्रदान नहीं की जाती हैं जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज भी हमारे बच्चों को शिक्षा बोर्ड में काम करवाने के लिए राजौरी या सुन्दरबनी जाना पड़ता है हमारी मांग है कि नौशहरा में जल्द से जल्द जम्मू कश्मीर राज्य शिक्षा बोर्ड की शाखा खोली जाए। उन्होंने कहा कि अगर दो माह के भीतर सरकार द्वारा शाखा न खोली गई तो हम सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

इस मौके पर कामरेड ओम प्रकाश, कामरेड बलवंत राय, रमेश कुमार, कृष्ण लाल समेत किसान उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी