तहसील में कार्यालय खोलने की मांग ने पकड़ा जोर

संवाद सहयोगी, नौशहरा : उपजिला के अंतर्गत आने वाली किला दरहाल तहसील में शुक्रवार विभागो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 07:27 PM (IST)
तहसील में कार्यालय खोलने की मांग ने पकड़ा जोर
तहसील में कार्यालय खोलने की मांग ने पकड़ा जोर

संवाद सहयोगी, नौशहरा :

उपजिला के अंतर्गत आने वाली किला दरहाल तहसील में शुक्रवार विभागों के कार्यालय खोलने की मांग को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता गांव के पूर्व सरपंच परमजीत ¨सह द्वारा की गई।

बैठक में आए लोगों से परमजीत ¨सह ने कहा कि आज किला दरहाल को तहसील का दर्जा मिले हुए पांच वर्ष का समय होने वाला ह। अभी तक यहां दो सरकारी कार्यालय ही खुल पाए हैं, जिनमें एक तहसील मुख्यालय व खंड विकास अधिकारी का कार्यालय अन्य विभाग हैं, जिनमें पीएचई, पीडीडी, हायर सेकेंडरी स्कूल, बैंक, टीएसओ, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यालयों को नहीं खोला गया है। उनकी राज्य प्रशासन से मांग है कि इन सब कार्यालयों को खोलकर किला दरहाल तहसील को पूरा किया जाए। केवल खंड विकास अधिकारी एवं तहसीलदार के बैठने से लोगों के काम नहीं होते हैं। लोगों को अपने काम करवाने के लिए नौशहरा में जाना पड़ता है ।

इस मौके पर दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रह।

chat bot
आपका साथी