शिक्षकों की कमी से स्कूलों में पढ़ाई पर लगा विराम

संवाद सहयोगी, कालाकोट : शिक्षा जोन महोगला में कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की शिक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 09:06 AM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 09:06 AM (IST)
शिक्षकों की कमी से स्कूलों में पढ़ाई पर लगा विराम
शिक्षकों की कमी से स्कूलों में पढ़ाई पर लगा विराम

संवाद सहयोगी, कालाकोट : शिक्षा जोन महोगला में कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। परेशानी के बाद भी शिक्षा विभाग अभी गहरी नींद में सो रहा है।

महोगला के सामाजिक कार्यकर्ता मास्टर केवल शर्मा, मोहन लाल आदि ने कहा कि महोगला जोन के कई मिडिल व हाई स्कूलों में शिक्षकों की कमी पिछले लंबे समय से चली आ रही है। जिसे दूर करने को शिक्षा विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों की कमी का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। महोगला जोन में शिक्षकों के 70 के करीब पद रिक्त पड़े हैं। उन्हें भरा नहीं जा रहा जिससे बच्चों की शिक्षा को ग्रहण लग गया है। उन्होंने सरकार राज्य प्रशासन व शिक्षा विभाग के निदेशक से मांग है कि महोगला जोन में शिक्षकों की जो कमी है उसे दूर करने को जल्द कदम उठाए जाएं, ताकि स्कूलों में बच्चों को पूर्ण रूप से शिक्षा मिल सके।

chat bot
आपका साथी