नहाने गए व्यक्ति की नदी में डूबने की आशंका

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : उप जिला सुंदरबनी के तहत आने वाले गांव मावा के एक व्यक्ति की खारी न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Sep 2017 02:59 AM (IST) Updated:Thu, 21 Sep 2017 02:59 AM (IST)
नहाने गए व्यक्ति की नदी में डूबने की आशंका
नहाने गए व्यक्ति की नदी में डूबने की आशंका

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : उप जिला सुंदरबनी के तहत आने वाले गांव मावा के एक व्यक्ति की खारी नदी में डूबने की आशंका है। जिससे पूरे गांव में खलबली मची हुई है। प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम पानी में व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है।

गांव मावा निवासी कस्तूरी लाल पुत्र चतरू राम रोज की तरह पास से निकलने वाली चवारियां की तवी नदी पर नहाने गया था। काफी समय बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने कस्तूरी लाल की तलाश शुरू की तो पाया कि नदी के पास उसके कपड़े व साबुन आदि पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद यह आशंका जताई जा रही है कि नहाने के दौरान अचानक पैर फिसलने या अन्य कारणों से वह नदी में डूब गया। लेकिन यह स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है क्योंकि अभी तक शव नहीं मिल पाया है। वहीं, प्रशासन एनडीआरएफ की टीमों की मदद से नदी में उसकी तलाश कर रहा है। समाचार लिखे जाने तक अभी तक कस्तूरी का कोई अता-पता नहीं लगा था।

chat bot
आपका साथी