अनुपस्थित पाए गए छह शिक्षक निलंबित

जागरण संवाददाता, राजौरी : सोशल मीडिया पर स्कूल बंद होने का वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 08:54 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 08:54 AM (IST)
अनुपस्थित पाए गए छह शिक्षक निलंबित
अनुपस्थित पाए गए छह शिक्षक निलंबित

जागरण संवाददाता, राजौरी : सोशल मीडिया पर स्कूल बंद होने का वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग हरकत में आ गया, जिसमें शिक्षा विभाग ने औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए छह शिक्षकों को निलंबित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर खब्बास तहसील के लोहरकी गांव के कुछ ग्रामीणों ने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो जिला प्रशासन राजौरी के शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजा गया। इस वीडियो में, लोहारकी के ग्रामीणों को खब्बास क्षेत्र में शिक्षा विभाग की खराब स्थिति के बारे में सुना जा सकता है। पिछले कई दिन से सरकारी प्राथमिक विद्यालय लोहारकी के बंद होने की जानकारी दी। वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद, जिससे शिक्षा विभाग को काफी शर्मिदगी उठानी पड़ी। उसी समय प्रभारी हेडमास्टर सरकारी हाई स्कूल नरला के नेतृत्व में एक टीम को लोहारकी और आसपास के अन्य स्कूलों की जांच के लिए भेजा गया। शिक्षा विभाग ने छह सरकारी शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, जो एक औचक निरीक्षण के दौरान अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे, जो बंद स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई हुई। निलंबित किए गए छह शिक्षकों में से आरईटी शिक्षक मीना कुमारी, माध्यमिक विद्यालय बम्बल में तैनात सुनील कुमार और विक्की शर्मा, माध्यमिक विद्यालय नरला माजरा से नियमित शिक्षक सुरेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय गंगहर से, दो नियमित आरईटी शिक्षक अंजू बाला और प्रेम ¨सह से निलंबित हुए है। वह प्राथमिक विद्यालय लोहारकी में नियुक्त थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी राजौरी, लाल ¨सह ने कहा कि निरीक्षण के दौरान सभी छह शिक्षकों को ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय लोहारकी का एक वीडियो भी भेजा है, जिसके बाद इस कार्रवाई को अमल में लाया गया।

chat bot
आपका साथी