कृषि विभाग ने किसानों की मांग पर 40 क्विंटल बीज मंगवाया

संवाद सहयोगी कालाकोट पिछले कुछ दिनों से किसानों द्वारा मक्के के बीज की जो मांग की जा र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 12:46 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:23 AM (IST)
कृषि विभाग ने किसानों की मांग पर 40 क्विंटल बीज मंगवाया
कृषि विभाग ने किसानों की मांग पर 40 क्विंटल बीज मंगवाया

संवाद सहयोगी, कालाकोट : पिछले कुछ दिनों से किसानों द्वारा मक्के के बीज की जो मांग की जा रही थी, उसे देखते हुए कृषि विभाग ने 40 क्विंटल बीज मंगवा कर उसे किसानों में वितरण करने का कार्य शुरू किया है। इससे किसानों ने राहत की सांस ली है।

किसानों ने कहा कि हमारी मांग के अनुसार बीज की जो वेरायटी हमें चाहिए थी, वह वेरायटी तो बीज की नहीं आई, लेकिन फिर भी जो बीज आया है, उसे पाकर हम किसान खुश हैं और अब दो-चार रोज में बिजाई का कार्य शुरू करेंगे। किसानों ने यह भी कहा कि हमारी मांग थी कि हमें डबल डे क्लब शेर मारका वेरायटी का बीज मुहैया किया जाए, लेकिन यह वेरायटी बीज की नहीं आई और जो बीज आया है वही हम किसान ले जा रहे हैं।

वहीं, इस संबंध में कृषि विभाग के सबडिवीजन एग्रीकल्चर ऑफिसर अरुण संब्याल का कहना है कि किसानों की बीज की मांग को देखते हुए 60 क्विंटल बीज की डिमांड हमने ले रखी थी और 40 क्विंटल बीज मंगवा लिया गया है, जिसे किसानों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान जिस वेरायटी की बात कर रहे हैं, वह वेरायटी बंद कर दी गई है और किसानों को कहा जा रहा है कि नई वेरायटी भी अच्छी है, इसे लगाएं।

chat bot
आपका साथी