राजौरी व पुंछ में कोरोना के 77 मामले आए, एक की मौत

जागरण संवाददाता राजौरी राजौरी व पुंछ दोनों जिलों में कोरोना के 77 नए मामले सामने आए ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 06:45 AM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 06:45 AM (IST)
राजौरी व पुंछ में कोरोना के 77 मामले आए, एक की मौत
राजौरी व पुंछ में कोरोना के 77 मामले आए, एक की मौत

जागरण संवाददाता, राजौरी : राजौरी व पुंछ दोनों जिलों में कोरोना के 77 नए मामले सामने आए हैं, जबकि राजौरी के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति, जिसका उपचार पंजाब के लुधियाना में चल रहा था, वहां पर उसकी मौत हो गई।

राजौरी मुख्य शहर का एक 50 वर्षीय व्यक्ति दो सप्ताह पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसे पंजाब के लुधियाना रेफर किया गया था, जहां पर बुधवार को सुबह उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद शाम को साढ़े पांच बजे के करीब शव सीधे राजौरी के श्मशान घाट में पहुंचा और वहां पर एसओपी के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया।

अतिरिक्त जिला उपायुक्त राजौरी शेर सिंह ने बताया कि बुधवार को राजौरी में 31 मामले आए हैं, जिनमें एक यात्रा इतिहास वाला व्यक्ति भी शामिल है। उन्होंने कहा कि राजौरी तहसील से 15, दरहाल से आठ, सुंदरबनी से तीन, नौशहरा से दो और थन्ना मंडी से दो मामले सामने आए हैं। जिला आयुक्त पुंछ राहुल यादव ने कहा कि पुंछ में 46 मामले हैं, जिनमें 19 यात्रा इतिहास वाले हैं और 27 अन्य शामिल हैं। इन 27 में पुंछ तहसील से चार, मंडी से दो, सुरनकोट से 19 और मेंढर से 21 मामले सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी