हर घर में पहुंचाए जा रहे सैनिटाइजर व डस्टबिन

संवाद सहयोगी सुंदरबनी उपजिला सुंदरबनी के तहत आने वाले विभिन्न वार्डो में कमेटी द्वारा ख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 03:18 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:17 AM (IST)
हर घर में पहुंचाए जा रहे सैनिटाइजर व डस्टबिन
हर घर में पहुंचाए जा रहे सैनिटाइजर व डस्टबिन

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : उपजिला सुंदरबनी के तहत आने वाले विभिन्न वार्डो में कमेटी द्वारा खरीदे गए कूड़ेदान व सैनिटाइजर प्रत्येक घर में जाकर लोगों को वितरित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि लोग घरों से कम से कम बाहर निकलें और शारीरिक दूरी का भी पूर्ण पालन करें।

पिछले करीब एक सप्ताह से जारी म्यूनिसिपल कमेटी द्वारा चलाए गए अभियान में शहर के करीब 1350 परिवारों को दो-दो कूड़ेदान और सैनिटाइजर निशुल्क बांटे गए हैं। यह कार्य सर्वप्रथम म्यूनिसिपल कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा वार्ड नंबर 1 से शुरू किया गया था। उसके बाद सभी वार्डो में यह अभियान चलाया गया और लोगों को सैनिटाइजर और डस्टबिन वितरित किए गए, जिससे लोग घरों से निकलने वाला सारा कचरा कूड़ेदान में डालें और सफाई कर्मचारी भी शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में मदद कर सकें। इस अवसर पर लोगों को घरों में जाकर को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक भी किया गया।

chat bot
आपका साथी