दौरा कर जांची पेट्रोल की गुणवत्ता

संवाद सहयोगी, कालाकोट : लोगों द्वारा पेट्रोल मे मिलावट व पेट्रोल का दाम अधिक वसूलने जैसी मिल रही

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 07:28 PM (IST)
दौरा कर जांची पेट्रोल की गुणवत्ता
दौरा कर जांची पेट्रोल की गुणवत्ता

संवाद सहयोगी, कालाकोट :

लोगों द्वारा पेट्रोल मे मिलावट व पेट्रोल का दाम अधिक वसूलने जैसी मिल रही शिकायतों पर तहसील सप्लाई ऑफीसर मुहम्मद अशरफ ने कालाकोट स्थित पेट्रोल पंप का दौरा किया। पंप पर पेट्रोल की गुणवत्ता जांचने के साथ ही यह भी देखा कि लोगों को किस रेट से पेट्रोल पेट्रोल दिया जा रहा है। उसकी गुणवत्ता किस हद तक सही है।

वहीं इस दौरान तहसील सप्लाई ऑफिसर मुहम्मद अशरफ ने बताया कि पेट्रोल की जांच के लिए उच्च स्तर की टीम को भी लिखा गया है। साथ ही पेट्रोल पंप मालिक को भी निर्देश दिया गया है कि पंप से सही पेट्रोल लोगों को दें और लोगों से दाम भी ज्यादा न वसूला जाए। इस चेतावनी के साथ आगे उसे कड़ी कार्रवाई के साथ दंडित करने का दिशा निर्देश दिया गया है। वहीं पेट्रोल की गुणवत्ता की जांच के लिए उच्च स्तर की टीम जिसका कार्य पेट्रोल की जांच करना है। उसे भी लिखा गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की इस पेट्रोल पंप के प्रति काफी शिकायत थी जिसे लेकर यह कार्रवाई की गई।

chat bot
आपका साथी