सड़क न होने से लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी

संवाद सहयोगी , नौशहरा : कस्बे के अंतर्गत आने वाले गांव राजपुर कमीला के थल मुहल्ला में सड़क न होने के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 08:23 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 08:23 PM (IST)
सड़क  न होने से लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी
सड़क न होने से लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी

संवाद सहयोगी , नौशहरा : कस्बे के अंतर्गत आने वाले गांव राजपुर कमीला के थल मुहल्ला में सड़क न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार प्रशासन के आगे गुहार लगाने के बाद भी सड़क के कार्य को पूरा नहीं किया गया है। इसके चलते

शनिवार को गामीणों ने बताया कि सत्तर सालं से वह सड़क की मांग कर रहे हैं। चार किलामीटर सड़क ने होने से लोगों को पैदल सफर तय करना पड़ता है। अगर गांव में किसी की मौत हो जाए तो श्मशान घाट तक शव को ले जाने में भी चार कि जगह दस लोगों का सहारा लेना पड़ता है। वह कई बार राज्य प्रशासन से लेकर नेताओं के आगे गुहार लगा चुके है, परंतु हर बार उन्हें आश्वासन देकर टाल दिया जाता है। उनकी राज्यपाल से मांग है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाए।

chat bot
आपका साथी