मेडिकल कालेज मार्ग पर हर रोज लगने वाले जाम से लोग परेशान

जागरण संवाददाता राजौरी मेडिकल कालेज मार्ग पर पिछले कुछ दिनों से हर रोज घंटों जाम ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:43 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:43 AM (IST)
मेडिकल कालेज मार्ग पर हर रोज लगने वाले जाम से लोग परेशान
मेडिकल कालेज मार्ग पर हर रोज लगने वाले जाम से लोग परेशान

जागरण संवाददाता, राजौरी : मेडिकल कालेज मार्ग पर पिछले कुछ दिनों से हर रोज घंटों जाम लग रहा है। इससे मेडिकल कालेज में उपचार को आने जाने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से मिलकर इस समस्या को दूर करने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

स्थानीय निवासी राजेश कुमार, नरेश शर्मा, मुहम्मद बशीर आदि ने कहा कि मेडिकल कालेज मार्ग पर हर समय जाम लगने के कारण आम लोगों के साथ-साथ मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए न तो प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है और न ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस ओर कोई ध्यान दिया जा रहा है। इससे हर कोई खासा परेशान हो रहा है। जाम के कारण कई बार मरीजों की हालत भी खराब हो जाती है और उन्हें उठाकर मेडिकल कालेज पहुंचाना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि मेडिकल कालेज मार्ग से जाम की समस्या को दूर किया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में स्थानीय लोग एकजुट होकर उग्र प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

इस संबंध में बात करने पर ट्रैफिक पुलिस के सेक्टर अधिकारी सुखबीर सिंह ने कहा कि मेडिकल कालेज मार्ग पर जाम न लगे, इसके लिए जवानों को तैनात किया गया है। अगर इसके बावजूद मेडिकल कालेज मार्ग पर जाम लग रहा है तो अतिरिक्त संख्या में जवानों को तैनात करके जाम की समस्या को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी