सुंदरबनी में रैंडम सैंपलिंग शुरू

संवाद सहयोगी सुंदरबनी प्रशासन ने बुधवार को उपनगर में रैंडम सैंपलिग शुरू कर दी। जिला आय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 02:17 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:17 AM (IST)
सुंदरबनी में रैंडम सैंपलिंग शुरू
सुंदरबनी में रैंडम सैंपलिंग शुरू

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : प्रशासन ने बुधवार को उपनगर में रैंडम सैंपलिग शुरू कर दी। जिला आयुक्त राजौरी मुहम्मद नजीर शेख के दिशा निर्देश पर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर संदिग्धों की सैंपलिंग की जा रही है, जिसमें स्थानीय दुकानदारों सहित आम लोगों के सैंपल लेकर प्रशासन संक्रमण को फैलने से रोकने में कोई भी चूक नहीं करना चाहता। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 से ज्यादा व्यक्तियों के सैंपल लिए गए।

बीएमओ सुंदरबनी डॉक्टर मंजूर हुसैन ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार उपनगर के दुकानदारों सहित आम लोगों की रैंडम सैंपलिग करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी के तहत शहर की विभिन्न बस्तियों, दुकानों से लोगों के सैंपल लिए हैं। इनकी रिपोर्ट जल्द प्राप्त हो जाएगी। इससे शहर में कोरोना संक्रमण की वस्तुस्थिति का पता लगाया जा सकेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग प्रशासन का सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी