रक्षाबंधन पर नहीं दिखी पहले जैसी रौनक

संवाद सहयोगी कालाकोट भाई-बहन के प्रेम व पवित्र रिश्ते का प्रतीक माने जाने वाले रक्षाबंधन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 07:54 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 07:54 AM (IST)
रक्षाबंधन पर नहीं दिखी पहले जैसी रौनक
रक्षाबंधन पर नहीं दिखी पहले जैसी रौनक

संवाद सहयोगी, कालाकोट : भाई-बहन के प्रेम व पवित्र रिश्ते का प्रतीक माने जाने वाले रक्षाबंधन पर्व पर पहले की तरह रौनक नहीं दिखी। क्योंकि कोविड-19 के चलते रेड जोन के कारण बाजार लंबे समय से बंद है। लोगों की आवाजाही भी नहीं है। वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह ठप है।

हर वर्ष बाजार सप्ताह, दस दिन पहले ही सज जाते थे। दुकानों में जगह-जगह राखियां व अन्य गिफ्ट उपहार दुकानदार सजाकर रखते थे और रक्षाबंधन के साजो सामान की खरीदारी भी जमकर की जाती थी। विशेषकर रक्षाबंधन के दिन काफी रौनक होती थी, लेकिन इस बार सब कोविड-19 की भेंट चढ़ गया।

लोगों ने कोविड-19 व रेड जोन के चलते हालात को देखते हुए बेहद सादगी से इस रक्षाबंधन पर्व को मनाया। इस दौरान कई बहनें निराश भी दिखीं। वाहनों के न चलने से वे अपने भाइयों तक राखी बांधने नहीं पहुंच पाई। उन बहनों को काफी मायूसी व निराशा हाथ लगी। ऐसी कई बहनों ने सुरक्षाकर्मियों को राखी बांध अपना फर्ज निभाया।

chat bot
आपका साथी