स्टेबलाइजर खराब, पानी का संकट

संवाद सहयोगी कालाकोट पीएचई स्टेशन खब्बड़ में स्टेबलाइजर के खराब होने से मोटर पानी लिफ्ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 09:44 PM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 09:44 PM (IST)
स्टेबलाइजर खराब, पानी का संकट
स्टेबलाइजर खराब, पानी का संकट

संवाद सहयोगी, कालाकोट: पीएचई स्टेशन खब्बड़ में स्टेबलाइजर के खराब होने से मोटर पानी लिफ्ट नहीं कर पा रही, जिससे पंचायत खब्बड़ में पेयजल संकट पिछले एक साल से गहराया हुआ है। लोगों को पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है।

स्थानीय सरपंच भूषण उप्पल ने कहा कि स्टेबलाइजर के खराब और पर्याप्त वोल्टेज न मिलने से पीएचई की मोटर नहीं चल पा रही हैं। पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से खराब स्टेबलाइजर ठीक करने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे पानी का संकट से पंचायत खब्बड़ के ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है।

तापमान बढ़ने के साथ ही लोग पानी के घोर संकट से जूझ रहे हैं। पीएचई विभाग भी लोगों की पानी की परेशानी को नहीं समझ रहा। उन्होंने कहा कि पीएचई विभाग से मांग है कि जल्द स्टेबलाइजर ठीक करवाकर पानी को सुचारू रूप से लिफ्ट कर लोगों को पानी मुहैया करवाए, ताकि लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके और पानी की हाहाकार जो खब्बड़ में लोगों के समक्ष बनी हुई है वह दूर हो सके।

इस संबंधी पीएचई विभाग के जेई गुलशन कुमार का कहना है कि स्टेबलाइजर की मरम्मत को उच्च अधिकारियों को लिखा गया है। जल्द ही इसकी मरम्मत करवा कर पेयजल सप्लाई सुचारू बनाने का प्रयास होगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी