स्टेडियम के अंदर से निकाली अस्थायी सड़क से पहुंच रहा नुकसान

जागरण संवाददाता राजौरी राजौरी शहर में सरकारी युवा सेवाओं और खेल विभाग के अकेले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 10:06 PM (IST)
स्टेडियम के अंदर से निकाली अस्थायी सड़क से पहुंच रहा नुकसान
स्टेडियम के अंदर से निकाली अस्थायी सड़क से पहुंच रहा नुकसान

जागरण संवाददाता, राजौरी : राजौरी शहर में सरकारी युवा सेवाओं और खेल विभाग के अकेले खेल स्टेडियम के पास पुल के निर्माण कार्य के कारण नुकसान हुआ है। मिनी-स्पो‌र्ट्स स्टेडियम राजौरी के नाम से लोकप्रिय, यह सरकारी युवा सेवाओं और खेल विभाग के जिला कार्यालय के सामने स्थित है और राजौरी में विभाग के लिए अकेला खेल मैदान है। विभाग के बैनर तले सभी प्रकार के खेल टूर्नामेंट, यहां तक ??कि राज्य स्तरीय चैंपियनशिप भी, इस स्टेडियम में आयोजित की जाती हैं, जो पुराने शहर के पास स्थित एकमात्र स्पो‌र्ट्स स्टेडियम भी है। क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी सहित कई खेल गतिविधियां आमतौर पर सालों से एक साथ खेल स्टेडियम में देखी जाती थीं। हालांकि, पिछले एक महीने से, खेल का मैदान सुनसान नजर आ रहा है, जिसमें किसी को भी मिनी-स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में खेलते हुए नहीं देखा गया है। क्योंकि पुल निर्माण व अस्थायी सड़क से नुकसान हुआ है। स्थानीय निवासी जेआर शर्मा, मुहम्मद इमरान और अन्य लोगों ने कहा कि खेल स्टेडियम में बड़ी संख्या में युवा खेलते थे, लेकिन अब यहां कोई नहीं आता है। उन्होंने बताया कि पिछले दो सप्ताह से हील मिल्टन पुल के पुर्निनर्माण का काम चल रहा है और संबंधित विभाग ने मिनी-स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के अंदर से एक अस्थायी सड़क का निर्माण किया है, जिससे स्टेडियम को काफी नुकसान हुआ है। युवा सेवाओं और खेल विभाग के जिला अधिकारी सुरजीत सिंह ने कहा कि शहर में विभाग का केवल एक खेल स्टेडियम है और पास में एक पुल के निर्माण के कारण इसे नुकसान हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि जिले के अन्य हिस्सों में विभाग के पास एक नौशहरा में और एक कलाकोट में अपने मैदान है जबकि बाकी खेल के मैदान सरकारी स्कूलों के कब्जे में हैं।

chat bot
आपका साथी