थन्ना मंडी में पुलिस-पब्लिक बैठक में समस्याओं पर किया विचार

जागरण संवाददाता, राजौरी: थन्ना मंडी शहर में पुलिस-पब्लिक बैठक हुई। एसडीपीओ मुहम्मद सिद्दीक और थाना प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 10:50 PM (IST)
थन्ना मंडी में पुलिस-पब्लिक बैठक में समस्याओं पर किया विचार
थन्ना मंडी में पुलिस-पब्लिक बैठक में समस्याओं पर किया विचार

जागरण संवाददाता, राजौरी: थन्ना मंडी शहर में पुलिस-पब्लिक बैठक हुई। एसडीपीओ मुहम्मद सिद्दीक और थाना प्रभारी जावेद मलिक ने अध्यक्षता की, जिसमें सिविल सोसायटी के सदस्यों ने भाग लिया। इसमें सरपंच, पंच, व्यापारी, पार्षद और ट्रैवल एजेंट शामिल थे।

इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली की समस्या सबसे बड़ी समस्या है। इसके साथ ही क्षेत्र में सड़कों की जर्जर हालत को लेकर भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही थन्ना मंडी में बस अड्डे का निर्माण जल्द से करवाया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों की समस्याएं दूर हो सके। इसके अलावा पीने के पानी की समस्या को भी दूर करने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।

बैठक में अधिकारियों ने कहा कि हर छोटी बड़ी समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही कहा कि ड्रग्स को कम करने के लिए लोग पुलिस का सहयोग करे, ताकि क्षेत्र से ड्रग्स को पूरी तरह से खत्म करके युवाओं को नशे से बचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी