मनकोट पार्क में चलाया पौधरोपण अभियान

जागरण संवाददाता, राजौरी: ठंडी कस्सी क्षेत्र में बने मनकोट पार्क में ट्रेजरी कार्यालय, राजौरी विकास प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 06:32 AM (IST)
मनकोट पार्क में चलाया पौधरोपण अभियान
मनकोट पार्क में चलाया पौधरोपण अभियान

जागरण संवाददाता, राजौरी: ठंडी कस्सी क्षेत्र में बने मनकोट पार्क में ट्रेजरी कार्यालय, राजौरी विकास प्राधिकरण, वन विभाग व नेशनल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने मिलकर पौधरोपण अभियान चलाया। पार्क में चिनार, अमरूद, बोतल के ब्रश और अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए, जिसमें संदेश दिया गया कि पौधों की काफी जरूरत है। पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए ताकि पर्यावरण स्वच्छ रहे। इस अवसर पर पच्चीस पौधे लगाए गए, जबकि क्षेत्र में मौजूद स्थानीय ग्रामीणों और पार्क में आने वाले बच्चों व अन्य लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया और कहा कि अपने घरों के आसपास भी पौधरोपण अभियान को चलाए और अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ करने का प्रयास करे। इसके साथ साथ यह भी बताया कि पेड़ों को कटने से बचाने के लिए आगे आए और जो भी व्यक्ति पेड़ काटते है उनके संबंध में शिकात करे विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी इमरान महमूद, सहायक जिला कोषा अधिकारी नावेद अंतुम, लेख अधिकारी लवित महमूद, राजौरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी के साथ साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी