पीएचसी लंगर में दंत चिकित्सक के पद खाली

संवाद सहयोगी, नौशहरा: गांव लंगर के पीएचई सेंटर में गत दस सालों से दंत चिकित्सक की पोस्ट खाली पड़ी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 10:51 PM (IST)
पीएचसी लंगर में दंत चिकित्सक के पद खाली
पीएचसी लंगर में दंत चिकित्सक के पद खाली

संवाद सहयोगी, नौशहरा: गांव लंगर के पीएचई सेंटर में गत दस सालों से दंत चिकित्सक की पोस्ट खाली पड़ी है। इसके कारण लोगों को दांतों की जांच करवाने के लिए नौशहरा आना पड़ता है। ग्रामीणों ने सरकार से जल्द से जल्द स्वास्थ केंद्र में पद भरने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि लंगर पीएचई नौशहरा ब्लाक की सबसे पुरानी पीएचसी है, जिसे खुले हुए चालीस साल से अधिक समय हो गया है। सरकार द्वारा स्वस्थ के संबधित सभी उपकरण दिए गए हैं, लेकिन डॉक्टरों की आज से दस वर्ष पूर्व दंत चिकित्सक का तबादला हुआ था, उसके बाद से आज तक इस पोस्ट को भरा ही नहीं गया। इसके चलते लोगों को आज भी अपने दांतों के रोगों के लिए उपजिला अस्पताल नौशहरा जाना पड़ता है। कई बार सरकार के आगे गुहार लगाने के बाद भी इस पोस्ट को भरा नहीं जा रहा है। राज्यपाल से मांग है कि लंगर पीएचसी में जल्द से जल्द इस पोस्ट को भरा जाए, नहीं तो लोग विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी।

chat bot
आपका साथी