राजौरी के न्यू बस अड्डे की हालत जर्जर

जागरण संवाददाता राजौरी नगर के मुख्य नए बस अड्डे की हालत लगातार जर्जर होती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 06:15 AM (IST)
राजौरी के न्यू बस अड्डे की हालत जर्जर
राजौरी के न्यू बस अड्डे की हालत जर्जर

जागरण संवाददाता, राजौरी : नगर के मुख्य नए बस अड्डे की हालत लगातार जर्जर होती जा रही है। लाखों रुपये खर्च कर इसे तैयार किया गया, लेकिन इसकी देखभाल सही ढंग से न होने से बस अड्डा सलानी राजौरी की हालत काफी जर्जर बनी हुई है। बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश व नालियों का गंदा पानी रुका हुआ है और बस अड्डा प्रशासन की लापरवाही की वजह से तालाब बना हुआ है।

लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका द्वारा इसकी मरम्मत व रखरखाव के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोग कई बार बस अड्डे की दशा में सुधार लाने के लिए कई प्रयास कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद बस अड्डे की दशा को सुधारने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। बस अड्डे की हालत जर्जर होने से ट्रक, ट्रैक्टर, टैंपो ही खड़े रहते हैं। स्थानीय निवासी व चालक रियाज अहमद, मनोज कुमार, गुलशन शर्मा, कुलदीप राज आदि ने कहा कि बस अड्डे की हालत जर्जर बनी हुई है। लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी बस अड्डा तालाब में तब्दील हो चुका है। जगह-जगह गंदगी के ढेर साफ नजर आ रहे हैं। जब थोड़ी सी बारिश होती है तो सारा पानी गड्ढों में भर जाता है और वाहनों की आवाजाही से पानी लोगों की दुकानों के अंदर चला जाता है। इसके अलावा यात्रियों के बैठने का कोई उचित प्रबंध नहीं है। इससे दिनों-दिन बस अड्डे से आने-जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ दुकानदारों को भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बस अड्डा के आसपास बनी दुकानों के दुकानदारों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार न लाया गया तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। बस अड्डा सलानी राजौरी में पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है।

chat bot
आपका साथी