श्मशान घाट व स्कूल में लगाए पौधे

संवाद सहयोगी सुंदरबनी सोशल फॉरेस्ट्री विभाग के कर्मचारियों ने शहर के पूर्वी सुंदरबनी म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 07:07 PM (IST)
श्मशान घाट व स्कूल में लगाए पौधे
श्मशान घाट व स्कूल में लगाए पौधे

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी:

सोशल फॉरेस्ट्री विभाग के कर्मचारियों ने शहर के पूर्वी सुंदरबनी में बने श्मशान घाट पर पौधरोपण किया। साथ ही विभाग द्वारा छात्राओं के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में भी पौधे लगाने के साथ-साथ विभाग द्वारा जंगले भी तैयार करके दिए गए हैं।

दरअसल, समय-समय पर सोशल फॉरेस्ट्री विभाग के कर्मचारियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर पौधरोपण किया जाता है। इसी कड़ी में श्मशान घाट और छात्राओं के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में पौधे लगाए गए। सोशल फॉरेस्ट्री विभाग के डीएफओ राकेश सर्राफ ने बताया कि इन दोनों स्थानों पर काफी बेहतर किस्म  के पौधे लगाए गए हैं जो बड़े होकर लोगों को छाया देंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बांस के जंगले भी स्वयं कर्मचारियों द्वारा तैयार करके लगाए गए हैं, ताकि मवेशियों और आंधी तूफान से पौधों की सुरक्षा हो सके। क्योंकि विभाग का मात्र यही उद्देश्य नहीं है कि पौधों को लगा दिया जाए। पौधों को लगाने के बाद उनकी सुरक्षा ही करनी आवश्यक है, जिससे वह पेड़  बन सके। --------

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी