डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी कालाकोट तहसील त्रियाठ में डिग्री कॉलेज न दिए जाने पर लोगों में काफी रोष ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Mar 2019 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 04 Mar 2019 11:57 PM (IST)
डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर प्रदर्शन
डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कालाकोट: तहसील त्रियाठ में डिग्री कॉलेज न दिए जाने पर लोगों में काफी रोष है। लोगों ने प्रदर्शन करते हुए राज्य प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि त्रियाठ में डिग्री कॉलेज दिया जाए और इस मांग को गंभीरता के साथ पूरा किया जाए।

प्रदर्शन के दौरान भाजपा की तहसील सचिव सतपाल शर्मा, किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष पंडित गिरधारी लाल, सरपंच ठगरोट राकेश कुमार, विनोद कुमार, ओम प्रकाश, जसपाल आदि ने कहा कि तहसील त्रियाठ से सटी पंचायतों में पांच हायर सेकेंडरी स्कूल व आठ हाई स्कूल सहित कई मिडिल तथा प्राइमरी स्कूल है। इसके अलावा तीस पंचायतों के मध्य में तहसील त्रियाठ पड़ती है, इस दृष्टिकोण से त्रियाठ डिग्री कॉलेज का पूरी तरह से हकदार था, लेकिन इसकी अनदेखी की गई जो हमें मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि तीस किलोमीटर दूर बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज में पढ़ाई करने को सुंदरबनी या कालाकोट जाना पड़ता है और बारहवीं कक्षा के बाद कई छात्र- छात्राएं जो दूर जाने में असमर्थ हैं, वह पढ़ाई अधर में ही छोड़ देते हैं। इसे देखते हुए राज्यपाल से मांग है कि त्रियाठ में डिग्री कॉलेज की जो अनदेखी हुई उसे देखते हुए डिग्री कॉलेज की त्रियाठ में सौगात देकर मांग को पूरा किया जाए। अन्यथा आने वाले दिनों में भी लोग चुप नहीं बैठेंगे और इस मांग पर धरने प्रदर्शन का दौर तेज करेंगे।

chat bot
आपका साथी