राजौरी व पुंछ में क‌र्फ्यू जारी, घरों का स्टॉक समाप्त

जागरण संवाददाता राजौरी राजौरी व पुंछ जिले में बुधवार को भी क‌र्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 10 Aug 2019 06:37 AM (IST)
राजौरी व पुंछ में क‌र्फ्यू जारी, घरों का स्टॉक समाप्त
राजौरी व पुंछ में क‌र्फ्यू जारी, घरों का स्टॉक समाप्त

जागरण संवाददाता, राजौरी: राजौरी व पुंछ जिले में बुधवार को भी क‌र्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई। लोगों को उम्मीद थी कि बुधवार को क‌र्फ्यू में प्रशासन कुछ समय के लिए ढील देगा, ताकि लोग जरूरत का सामान खरीद सके, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आलम यह है कि तीसरे दिन भी क‌र्फ्यू जारी रहा और सख्ती भी बढ़ गई है।

क‌र्फ्यू के दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई। चप्पे-चप्पे पर तैनात अर्धसैनिक बलों व पुलिस के जवान लोगों को घरों के अंदर ही रहने का आदेश दे रहे थे। अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलकर सड़क की तरफ आता तो उसी समय सुरक्षा बलों के जवान उसे घर भेज देते। समय-समय पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी क‌र्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। क‌र्फ्यू में किसी भी प्रकार की कोई भी ढीलाई नहीं बरती जा रही है, फिलहाल न ही क‌र्फ्यू में ढील पर कोई विचार किया जा रहा है। क‌र्फ्यू के चलते पिछले तीन दिनों से लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। बाक्स----

सभी एटीएम खाली

पिछले तीन दिनों से जारी क‌र्फ्यू के दौरान सभी एटीएम खाली हो गए। किसी भी एटीएम में कोई भी पैसा नहीं है, अगर किसी को कोई जरूरत भी पड़ जाए तो पैसे का कोई भी प्रबंध नहीं है। दूसरी तरफ बाहरी राज्यों से आए सुरक्षा बलों के जवानों के पास भी पैसे नहीं है। सुरक्षा बलों के जवान भी एटीएम के चक्कर लगातार लगा रहे है, लेकिन एटीएम में पैसा न होने के कारण वह भी खाली हाथ ही एटीएम से बाहर आ रहे है। बाक्स--

न मिल रहा दूध और न ही सब्जी

पिछले तीन दिनों से क‌र्फ्यू लगातार जारी है। क‌र्फ्यू के कारण आम लोगों को न तो बच्चों के लिए दूध मिल रहा है और न ही पकाने के लिए सब्जी। तीन दिनों से नगर में किसी भी वाहन को दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है। जिस कारण से नगर में न तो सब्जी पहुंच रही है और न दूध। कुछ दुकानें गलियों में भी है, लेकिन उनके पास जो भी सामान था वह खत्म हो चुका है। जिस कारण से आम लोगों की समस्या बढ़ती ही जा रही है। लोग दूध व सब्जी के लिए काफी परेशान नजर आ रहे है।

chat bot
आपका साथी