गंभीर मुगला मार्ग जर्जर, ग्रामीणों में रोष

जागरण संवाददाता राजौरी मंजाकोट से गंभीर मुगला की ओर जाने वाले मार्ग की जर्जर हालत को ले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 06:36 AM (IST)
गंभीर मुगला मार्ग जर्जर, ग्रामीणों में रोष
गंभीर मुगला मार्ग जर्जर, ग्रामीणों में रोष

जागरण संवाददाता, राजौरी: मंजाकोट से गंभीर मुगला की ओर जाने वाले मार्ग की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत का कार्य करवाया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में जम्मू-पुंछ हाईवे को जाम करके प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदर्शन कर रहे रफीक अहमद, सरदार खान, शौकत चौधरी आदि ने कहा कि पिछले दस वर्षों से मार्ग की मरम्मत के लिए कोई भी कार्य नहीं किया गया है। जिस कारण से दिन ब दिन मार्ग की हालत काफी जर्जर होती जा रही है। इस मार्ग की मरम्मत के लिए हम लोग एक बार नहीं कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवा चुके है, इसके बावजूद भी इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू न किया गया तो आने वाले दिनों में जम्मू पुंछ हाईवे को जाम करके प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे, क्योंकि मरम्मत के अभाव में मार्ग की हालत जर्जर होती जा रही है और पूरा मार्ग एक तालाब का रूप ले रहा है। हल्की सी बारिश होने पर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठहर सी जाती है। इस लिए जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाए।

इस संबंध में बात करने पर लोक निर्माण विभाग के एइइ लियाकत अहमद का कहना है कि फंड की कमी के कारण मार्ग की मरम्मत नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग की मरम्मत के लिए फंड की मांग की गई है जैसे ही हमारे पास फंड आता है उसी समय मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी