बारिश की फुहार से फसलों में आई जान

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : पिछले कई माह से क्षेत्र में बारिश नहीं हुई थे। इससे क्षेत्र में गेहूं की फस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Apr 2018 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 07:30 PM (IST)
बारिश की फुहार से फसलों में आई जान
बारिश की फुहार से फसलों में आई जान

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : पिछले कई माह से क्षेत्र में बारिश नहीं हुई थे। इससे क्षेत्र में गेहूं की फसल के साथ-साथ सब्जियों व अन्य फसल पर भी सूखे के बादल मंडराने लगे थे। मगर मंगलवार सुबह हुई बारिश की हल्की फुहार ने फसलों में जान फूंक दी है। इससे किसानों की ¨चता भी कुछ कम हो गई है, क्योंकि पिछले काफी दिनों से किसानों अपनी फसलों को विशेषकर गेहूं को लेकर बेहद ¨चतित थे।

किसानों का कहना है कि अब उनको गेहूं के फसल से होने वाले भारी नुक्सान का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि बारिश की हल्की फुहार से फसल को काफी लाभ पहुंचा है। हालांकि बारिश बहुत कम हुई है, लेकिन किसानों की डूबती नैया को पार लगा दिया है। क्षेत्र के किसानों में लाल दास, दौलत राम, अशोक कुमार, मोहित शर्मा ने बताया कि यही बारिश एक सप्ताह बाद होती तो किसानों की फसल मुरझा जाती। दूसरी ओर क्षेत्र में सब्जियों का उत्पादन करने वाले किसानों को भी बारिश का खास लाभ मिला है वह नई फल सब्जियों की नई फसल बीजने की तैयारी में जुट गए हैं।

chat bot
आपका साथी