राहुल द्रविड़ ने विद्यार्थियों से सांझे किए अपने अनुभव

जागरण संवाददाता, पुंछ : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने सोमवार को प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Apr 2018 09:21 PM (IST) Updated:Mon, 02 Apr 2018 09:21 PM (IST)
राहुल द्रविड़ ने विद्यार्थियों से सांझे किए अपने अनुभव
राहुल द्रविड़ ने विद्यार्थियों से सांझे किए अपने अनुभव

जागरण संवाददाता, पुंछ : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने सोमवार को पुंछ में सेना के नथू सभागार में विद्यार्थियों से मुलाकात कर अपने अनुभव सांझे किए।

पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ तीन दिनों के निजी दौरे पर पुंछ आए हुए हैं। रविवार को राहुल ने बाबा बुड्ढा अमरनाथ जी के दर्शन किए थे और सोमवार को सेना के नथू सभागार में स्थानीय लोगों, युवाओं एवं विभिन्न स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों के साथ भेंट करके उनसे अपने अनुभव सांझा किए। इस अवसर पर पुंछ के प्रसिद्ध एंकर प्रदीप खन्ना ने राहुल द्रविड़ को पुछ के इतिहास के संबंध में विस्तार से बताया। द्रविड़ ने कहा कि जिस तरह का प्यार पुंछ में मिला है वह अपनी इस यात्रा को हमेशा ही याद रखेंगे। उन्होंने युवाओं से कहा कि पुंछ में प्रतिभा की कमी नहीं है सिर्फ जरूरत है इन्हें निखारने की। यहां से भी बेहतर खिलाड़ी निकल सकते हैं। इस अवसर पर अपने प्रिय खिलाड़ी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।

chat bot
आपका साथी