पुलिस ने शुरू किया सफाई अभियान

जागरण संवाददाता, राजौरी : प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत राजौरी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 08:56 AM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 08:56 AM (IST)
पुलिस ने शुरू किया सफाई अभियान
पुलिस ने शुरू किया सफाई अभियान

जागरण संवाददाता, राजौरी :

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत राजौरी पुलिस ने भी अपनी चौकियों व थानों को साफ करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान को शुरू कर दिया है, ताकि जवानों व अधिकारियों को थानों व चौकियों में साफ-सफाई मिल सके। इसके अलावा पुलिस के जवान व अधिकारी थानों व चौकियों में आने वाले लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

रविवार को पुलिस चौकी भवानी, पुलिस स्टेशन नौशहरा, सुंदरबनी, कालाकोट व पुलिस स्टेशन मंजाकोट में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस के जवानों व अधिकारियों ने थानों व चौकियों की साफ-सफाई करने के साथ आसपास के क्षेत्रों में भी सफाई अभियान चलाया और लोगों को जागरूक किया, ताकि क्षेत्र में साफ सफाई कायम रह सके। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि दो अक्टूबर तक पुलिस द्वारा इस अभियान को जारी रखा जाएगा और हर दिन थानों व चौकियों में इस अभियान को चलाया जाएगा। पुलिस के अधिकारियों ने इस अभियान में आम लोगों को भी शामिल होने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी