पेयजल के लिए सड़क पर उतरे लोग

जागरण संवाददाता राजौरी पीने के पानी की समस्या को लेकर परेशान धनौर क्षेत्र के लोगों ने र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 12:29 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 12:29 AM (IST)
पेयजल के लिए सड़क पर उतरे लोग
पेयजल के लिए सड़क पर उतरे लोग

जागरण संवाददाता, राजौरी : पीने के पानी की समस्या को लेकर परेशान धनौर क्षेत्र के लोगों ने राजौरी-उज्जान सड़क को जाम करके जलशक्ति विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि क्षेत्र में जल्द से जल्द पीने के पानी की सप्लाई को बहाल किया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में इससे भी उग्र प्रदर्शन होगा।

प्रदर्शन कर रहे मुहम्मद जावेद, गुलाम रसूल, नजाकत अली आदि ने कहा कि पिछले डेढ़ माह से हम लोगों को पीने का पानी नहीं मिला। इससे हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि घरों में पीने के पानी की सप्लाई न होने के कारण पूरे क्षेत्र के लगभग 200 के करीब परिवार प्रभावित हो रहे हैं और सभी लोग पीने का पानी दो किलोमीटर दूर प्राकृतिक जलस्त्रोत से ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई को बहाल करने के लिए कई बार डेढ़ माह में जलशक्ति विभाग के अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करवाया, लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया।

वहीं, इस संबंध में बात करने पर पीएचई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मुश्ताक चौधरी का कहना है कि क्षेत्र में तकनीकी खराबी के कारण पीने के पानी की सप्लाई ठप चल रही है। उन्होंने कहा कि जल्द से क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई को बहाल करके लोगों की समस्या को दूर कर लिया जाएगा। फिलहाल बीच-बीच में पानी का टैंकर भेज कर लोगों को पीने का पानी दिया जा रहा है, ताकि लोगों की परेशानी कुछ कम हो सके।

chat bot
आपका साथी