जलशक्ति विभाग को दिया दो दिन का अल्टीमेटम

जागरण संवाददाता राजौरी जलशक्ति विभाग की लापरवाही के कारण भीषण गर्मी में ठंडी कस्सी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:58 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:58 AM (IST)
जलशक्ति विभाग को दिया दो दिन का अल्टीमेटम
जलशक्ति विभाग को दिया दो दिन का अल्टीमेटम

जागरण संवाददाता, राजौरी : जलशक्ति विभाग की लापरवाही के कारण भीषण गर्मी में ठंडी कस्सी क्षेत्र के लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। पिछले एक माह से प्यास से व्याकुल लोगों का धैर्य शनिवार को जवाब दे दिया। उन्होंने जलशक्ति विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण उन्हें पीने के पानी तक नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सोमवार तक उनके क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति सुचारु नहीं की गई तो वे जम्मू-पुंछ हाईवे जाम कर उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।

प्रदर्शन कर रहे क्षेत्र के निवासी राज कुमार, सोम राज, विष्णु कुमार, ममता देवी ने कहा कि पिछले एक माह से अधिक समय से उनके घरों में पीने का पानी नहीं आ रहा है। इतना ही नहीं क्षेत्र में लगा हैंडपंप भी खराब पड़ा है। इसके कारण गांव में पेयजल की समस्या विकराल हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस समस्या से कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन हर बार अधिकारी उन्हें आश्वासनों का झुनझुना पकड़ा कर लौट देते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सुबह-शाम मीलों पैदल चलकर पीेने के पानी लाना पड़ रहा है। मौजूदा समय में परिवार के दो सदस्य पानी लाने में जुटे रहते हैं।

इस संबंध में जलशक्ति विभाग के जेई मुहम्मद नसीर का कहना था कि तकनीकी खराबी के कारण क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। लेकिन जल्द समस्या दूर कर पानी की आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। इसके अलावा हैंडपंप को ठीक करवाने के लिए ग्राउंड वाटर विभाग की टीम को सूचित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी