स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता राजौरी कोटरनका तहसील के कंगोटा गांव के लोगों ने रविवार गांव के चि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 11:17 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 11:17 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राजौरी : कोटरनका तहसील के कंगोटा गांव के लोगों ने रविवार गांव के चिकित्सा उपकेंद्र से कर्मचारियों की अटैचमेंट के लिए स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सरपंच मुहम्मद फारूक इंकलाबी की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मेडिकल सब सेंटर कंगोटा के बाहर इकट्ठे हुए, जो दूर दराज के क्षेत्रों में से एक है।

सरपंच मुहम्मद फारूक इंकलाबी ने अन्य लोगों के साथ कहा कि कांगोटा एक बर्फ से घिरा क्षेत्र है। जहां दो दिन पहले एक फीट से अधिक बर्फबारी हुई थी। इस क्षेत्र के सभी लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए मेडिकल उपकेंद्र कांगोटा पर निर्भर हैं। इस केंद्र में चार कर्मचारी हैं, जिनमें से दो कर्मचारियों को तहसील के बाहर कहीं अटैच कर दिया हैं। जबकि तीसरा पिछले कुछ दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहा है और केवल एक सफाईवाला इस केंद्र के मामलों को चला रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कंडी डॉ. इकबाल मलिक से संपर्क किया गया, तो उन्होंने पुष्टि की कि केंद्र के दो कर्मचारियों को उच्च अधिकारियों द्वारा कहीं बाहर अटैच कर दिया है। मैंने इन अटैचमेंटों को रद्द करने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भी लिखा है। जल्द ही केंद्र में कर्मचारियों की कमी दूर करके आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी