पेयजल समस्या को लेकर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, नौशहरा : कस्बे के अंतर्गत आने वाले गांव गुनी में बुधवार को दर्जनों लोगों ने स्कूलों मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 06:10 PM (IST)
पेयजल समस्या को लेकर प्रदर्शन
पेयजल समस्या को लेकर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, नौशहरा : कस्बे के अंतर्गत आने वाले गांव गुनी में बुधवार को दर्जनों लोगों ने स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव और पेयजल समस्या को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

सुबह दर्जनों महिला और पुरूष मुख्य सड़क पर इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भीम चंद ने बताया कि हमारे सरकारी मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल की इमारत भी असुरक्षित है। बच्चों को पीने के पानी के लिए बाहर जाना पड़ता है। हम लोग कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन हर बार आश्वासन देकर टाल दिया जाता है। हम लोगों को मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

वहीं, दर्शन कुमार ने कहा कि गांव में दो माह से पेयजल सप्लाई ठप पड़ी हुई है। हम लोगों को पेयजल के लिए मीलों पैदल सफर तय करना पड़ता है। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं पीएचई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

chat bot
आपका साथी