साहब, अगर उजाड़ा है तो बसाओ भी

जागरण संवाददाता, राजौरी : माल मंडी क्षेत्र में कुछ दिन पहले प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए बड़े पैम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Apr 2018 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2018 08:04 PM (IST)
साहब, अगर उजाड़ा है तो बसाओ भी
साहब, अगर उजाड़ा है तो बसाओ भी

जागरण संवाददाता, राजौरी : माल मंडी क्षेत्र में कुछ दिन पहले प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था। अभियान में रेहड़ी फड़ी वालों की रोजी-रोटी का साधन भी छिन गया था। अब इन लोगों ने प्रदर्शन करके प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द हमें जगह दी जाए ताकि हम फिर से रोजी-रोटी का साधन शुरू कर सकें।

प्रदर्शन कर रहे मुहम्मद जाकीर, बशीर अहमद, लियाकत अली आदि ने कहा कि प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का जो कार्य किया है हम उसकी तारीफ करते हैं लेकिन इससे हमारी रोजी-रोटी भी छिन गई है। उन्होंने कहा कि हमारे पास रेहड़ी फड़ी लगाने के लिए कोई जगह नहीं बची है जिस कारण हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि नगर में कहीं पर भी हमें जगह मुहैया करवाई जाए ताकि हम अपना रोजगार शुरू करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि समस्या को प्रशासन द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जिसके चलते गुज्जर मंडी चौक से लेकर अब्दुल्ला पुल तक रेहड़ी फड़ी लगाने वाले लोगों ों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

--

chat bot
आपका साथी