दो सरपंचों के समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता राजौरी नौशहरा के सेरी ब्लाक के दो सरपंचों के समर्थकों ने शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 06:09 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 06:09 AM (IST)
दो सरपंचों के समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ किया प्रदर्शन
दो सरपंचों के समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राजौरी : नौशहरा के सेरी ब्लाक के दो सरपंचों के समर्थकों ने शुक्रवार को सेरी-नौशहरा मार्ग को जाम कर उग्र प्रदर्शन किया। दोनों सरपंचों के समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

गत छह दिन पूर्व सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर डींग पंचायत के सरपंच रमेश चौधरी व गगरोट पंचायत के सरपंच अशोक शर्मा व उनके बेटे पवन कुमार के बीच लड़ाई झगड़ा हो गया था, जिसमें सरपंच रमेश की एक बाजू टूट गई थी और सरपंच अशोक के शरीर पर भी चोटें आई थीं। दोनों को नौशहरा अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कालेज राजौरी रेफर कर दिया गया था। दोनों के खिलाफ नौशहरा थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है, जबकि दोनों अभी डाक्टरों की सलाह से अपने घरों में हैं। इसी मसले को लेकर शुक्रवार को उनके समर्थन द्वारा सेरी व गगरोट के मुख्य चौक पर उग्र प्रदर्शन किया गया। दोनों के समर्थकों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी रहा। सड़क जाम कर उस पर टायर जलाए एवं नारेबाजी भी की। इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार नौशहरा राजू सम्याल व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए कहा कि दोनों सरपंचों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है और जांच भी जारी है। दोषियों पर जरूर कार्रवाई होगी। दोनों अधिकारियों के आश्वासन के बाद डेढ़ घंटे के बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क मार्ग यातायात के लिए खोल दिया। यातायात के अवरुद्ध हो जाने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी