क्रिकेट में पाकिस्तान की जीत के बाद सीमांत इलाकों में दहशत, कैंपों में डेरा डाले हैं लोग

लोग दिनभर इस बात को लेकर आशंकित रहे कि पाकिस्तान भारतीय ठिकानों पर गोले बरसाएगा।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 20 Jun 2017 12:43 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jun 2017 12:43 PM (IST)
क्रिकेट में पाकिस्तान की जीत के बाद सीमांत इलाकों में दहशत, कैंपों में डेरा डाले हैं लोग
क्रिकेट में पाकिस्तान की जीत के बाद सीमांत इलाकों में दहशत, कैंपों में डेरा डाले हैं लोग

राजौरी, [जागरण संवाददाता]। क्रिकेट में पाकिस्तान की जीत के बाद देर रात को नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी करने वाली पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को राजौरी व पुंछ में गोले तो नहीं दागे, लेकिन सीमांत इलाकों के लोगों में दहशत बनी रही। राजौरी के नौशहरा में एलओसी से सटे कई गांव वीरान हैं और लोगों ने जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए कैंपों में डेरा डाला हुआ है।

सीमा से सटे कई गांव ऐसे भी हैं जो अभी खाली नहीं हुए हैं। इनमें लाम, लरोका, पुखेरनी आदि के लोग दिनभर इस बात को लेकर आशंकित रहे कि पाकिस्तान भारतीय ठिकानों पर गोले बरसाएगा। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से राहत शिविरों में डेरा डाल रहे लोगों की मुश्किलों को दूर करने के लिए प्रयास हो रहे हैं। 

राजौरी के जिलाधीश डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी गोलाबारी प्रभावितों को सुविधाएं जुटाने के अभियान की खुद देखरेख कर रहे हैं। कैंपों में रह रहे लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है। हमारे घर पाक सेना की गोलाबारी में क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, फसले नष्ट हो चुकी हैं। मवेशी मारे जा चुके हैं या फिर घायल हो चुके हैं।

एसडीएम नौशहरा हरबंस लाल का कहना है कि सीमा के हालत पर पूरी नजर रखी जा रही है, जिन गांवों में अधिक खतरा है उन लोगों को राहत शिविरों में लाने का कार्य चल रहा है। राहत शिविरों में रहने वाले लोगों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी