पाक सेना 120 एमएम के मोर्टार दागकर बढ़ा रही तनाव

जागरण संवाददाता, राजौरी : पाकिस्तान की कथनी और करनी में भारी अंतर है। पुलवामा में सीआर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 09:17 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 09:17 AM (IST)
पाक सेना 120 एमएम के मोर्टार दागकर बढ़ा रही तनाव
पाक सेना 120 एमएम के मोर्टार दागकर बढ़ा रही तनाव

जागरण संवाददाता, राजौरी : पाकिस्तान की कथनी और करनी में भारी अंतर है। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद चारों तरफ से घिरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जहां एक तरफ बातचीत की वकालत कर तनाव घटाने की बात कर रहे हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना सीमा पर भारी गोलाबारी कर तनाव बढ़ाने पर आमादा है। बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू संभाग के राजौरी जिले के उप जिला नौशहरा के कलाल सेक्टर में 120 एमएम के मोर्टार दागे। भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा जवाब दिया। देर रात तक दोनों तरफ से भारी गोलाबारी जारी रही।

पाकिस्तानी सेना ने गत मंगलवार को भी पाक सेना ने उपजिला नौशहरा के अंक कंडाली व शेर मकडी सेक्टर में भारी गोलाबारी की थी। बुधवार को पाक सेना ने फिर कलाल सेक्टर में भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी शुरू कर दी। आमतौर पर पाक सेना 82 एममए के मोर्टार दागती है, लेकिन आज पाक सेना 120 एमएम के मोर्टार दागे, जो सीमा के करीब रहने वाले लोगों के घरों के आसपास गिर रहे हैं। भारतीय सेना भी पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दे रही है, लेकिन इसके बावजूद पाक सेना लगातार गोलाबारी को जारी रखे हुए है। सीमा पर भारी गोलाबारी व तनाव से सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। इसलिए की जा रही भारी गोलाबारी :

पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर भारी गोलाबारी एक सोची समझी साजिश के तहत की जा रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान के बाद पाक सेना यह संदेश देना चाहती है कि अगर युद्ध होता है तो हम पूरी तरह से तैयार हैं। सूत्रों की माने तो पाकिस्तान ने सीमा पार तोपें भी तैनात कर दी हैं। वहीं, भारतीय सेना के अधिकारी पाकिस्तान की हर हरकत पैनी नजर बनाए हुए हैं। देर रात पुंछ व सुंदरबनी में भी गोलाबारी

जागरण संवाददाता, पुंछ : पाकिस्तानी सेना ने बुधवार रात पुंछ जिले के मनकोट व राजौरी की सुंदरबनी तहसील के मिनका सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भी भारी गोलाबारी शुरू कर दी। धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। भारत की ओर से भी गोलाबारी का कड़ा जवाब दिया जा रहा है। देर रात तक भारी गोलाबारी जारी रही।

chat bot
आपका साथी